न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। 21 अक्टूबर 2023 को विकास खंड, बड़ोखर खुर्द, जनपद बांदा के सभागार में जल जीवन मिशन की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय – जन जागरुकता कार्यशाला का जे. पी. मेमोरियल ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ,58 ग्राम पंचायतों से 115 लोगों ने प्रतिभाग किया , जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान , बी 0 डी 0 सी 0 , आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ पंचायत मो . रफीक मंसूरी, मुख्य प्रशिक्षक हरि भान सिंह ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया। खंड विकास अधिकारी / डीडीओ आर. एस. सिंह के सहयोग से कार्यशाला संपन्न हुई । एडीओ पंचायत ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए कार्यशाला के पश्चात अपने- अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए। कार्यशाला की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित जल स्वच्छता समिति की है जल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सम्बोधन किया। मुख्य वक्ता श्री हरिभान सिंह ने जल जीवन मिशन के बिन्दुओं पर चर्चा करते बताया कि यह मिशन पूर्ण रूप से मांग आधारित, समुदाय आधारित विकेंद्रीकरण तथा समयबद्ध है। सभी कार्य ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की देख रेख तथा समुदाय की सहभागिता किया जा रहा है। वरिष्ठ वक्ता श्री बसंत लाल, वक्ता, लोकेश जी ने विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एफ टी के की उपयोगिता एवम जल जांच के लाभ की जानकारी कु .रोशनी द्वारा दी गई। कार्यशाला में रजत त्यागी, हर्ष श्रीवास्तव, धीरज, सूरज आदि ने सहयोग किया। इस कार्यशाला का प्रबंधन श्री आनंद प्रताप सिंह एवम विनय कुमार ए .पी. सी.द्वारा किया गया |प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में योगेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों का आभार एवम कार्यशाला का समापन किया।