लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की यात्रा 26 से शुरू

फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में अखंड भारत के निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 वी जयंती के अवसर पर 26 अक्टूबर को विशाल अखंड रथ यात्रा लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा स्थल पटेल नगर चैराहा फतेहपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल विशाल रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा मलवा, बिंदकी, खजुआ की ओर होते हुए जहानाबाद तक जाएगी तो वही 29 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा स्थल पटेल नगर चैराहा से वर्मा तिराहा, ज्वालागंज, लोधी, खागा नगर, विजयीपुर, किशनपुर, रक्षपालपुर होते हुए धाता तक जाएगी। वहीं 31 अक्टूबर 2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के प्रतिमा स्थान पटेल नगर चैराहा से प्रतिमा में माल्यार्पण करने के पश्चात विशाल अखंड रथ यात्रा पत्थर कटा चैराहा, नगर पालिका चैराहा, ज्वालागंज वर्मा तिराहा, लोधीगंज राधा नगर जोनिहा चैराहा, नई तहसील, छत्रपति शाहूजी चैराहा अवंती बाई लोधी चैराहा संजय विद्यार्थी चैराहा कचहरी होते हुए पटेल नगर में समापन होगा। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में कमलेश योगी उदय लोधी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.