आबकारी व बकेवर पुलिस ने छापेमारी में अपमिश्रित देशी शराब की बरामद
बकेवर, फतेहपुर । बकेवर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में थाना क्षेत्र के ग्राम कंजर डेरा मजरे बेता से बड़ी मात्रा में अपमिश्रित देसी शराब ,भट्ठियां,बनाने के उपकरण व लहन बरामद हुआ हैं। शराब निष्कर्ष और बिक्री के जुर्म में पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।थानाध्यक्ष बकेवर राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज आबकारी टीम के साथ पुलिस बनने थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पांच विभिन्न स्थानों से तीन भट्ठियां बनाने के उपकरण, 180 लीटर अपमिश्रित देसी शराब, 25 प्लास्टिक के छोटे बड़े गैलन व 11 कुंतल लहन बरामद किया गया है। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के मुताबिक अवैध रूप से अपमिश्रित देशी शराब बनाने और बिक्री करने के जुर्म में ग्राम कंजरनडेरा बेंता निवासी मंगल सिंह, राजकुमार, केशकली उर्फ केसरी, कंजू सिंह व शिवम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छापेमारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभु नाथ यादव, उप निरीक्षक श्रीकांत सचान, गुलाबचंद मौर्य, संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक पाल, कैलाश चंद, कांस्टेबल मनोज कुमार, सत्येंद्र सिंह, शशि शेखर, धीरज, शैलेश यादव, दीपक कुमार, राहुल यादव रजनीश कुमार, महिला कांस्टेबल हेमा देवी, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर ,हेड कांस्टेबल आबकारी संजय प्रकाश ,सूर्यभान मौर्य,आबकारी कांस्टेबल समरजीत यादव शामिल है।