तीन अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार एसएसपी द्वारा 10,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया है

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा तीन अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार,
*कब्जे से चोरी की गयी 06 मोटर साइकिल एवं तीन फर्जी नम्बर प्लेट की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 22.10.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत लोहिया नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान 03 मोटर साइकिल भदामई पुल की ओर से आती दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीमों द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर तीन व्यक्तियों को 03 मोटरसाइकिल सहित भदामई पुल से समय 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाइकिलों के प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये तीनो मोटरसाइकिल चोरी की है जिन्हे हम लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों से चुराया गया है साथ ही बताया कि चोरी की गयी अन्य 03 मोटर साइकिल लोहिया नहर पुल के पास छिपा रखी हैं ।
अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की 03 मोटर साइकिल को लोहिया नहर पुल के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 104/23 धारा 411/420/465 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. संदीप राजपूत उर्फ सिकन्दर पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम राऊपुर थाना अजीतमल जनपद औरेया उम्र 23 वर्ष । 2. आकाश यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी कृष्णा पुरम कालोनी, कृष्णा होटल के पीछे, लोहन्ना चौराहा, थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष । 3. प्रशान्त कुमार राजपूत पुत्र मुकेश कुमार निवासी धर्मनगर, टी0बी0 अस्पताल के पास, थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष । पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 104/23 धारा 411/420/465 भादवि थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम मे प्रथम टीम निरीक्षक श्री तारिक खान प्रभारी एसओजी, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम में उ0नि0 सनत कुमार थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 राजकुमार शर्मा, उ0नि0 उमेश कुमार, उ0नि0 अरविन्द्र कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 ललित कुमार, का0 आयुष सचान, का0 विनोद कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.