धूँ धूँ कर जला रावण व मेघनाथ का पुतला – मेला प्रांगण में लोगों ने की जमकर खरीददारी

 

हमीरपुर।शारदीय नवरात्रि के बाद मनाया जाने वाला दशहरे का त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया।मुख्यालय स्थित पुलिस परेड मैदान में नगर पालिका की ओर से दशहरा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार रात 12:15 बजे जैसे ही रावण व मेघनाद के पुतले का दहन हुआ। वैसे ही पूरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजायमान हो उठा।इससे पूर्व शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
बुराई पर अच्छाई और अन्याय, अत्याचार पर न्याय का प्रतीक सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार विजय दशमी का त्यौहार मंगलवार को शहर सहित कस्बे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।हर बार की तरह नगर पालिका द्वारा दशहरा मेले का आयोजन कराया गया। मेला परिसर में विभिन्न प्रकार व्यंजनों की दुकानें व बच्चों के खिलौनों के अलावा घर गृहस्थी का सामान की दुकानों में महिलाएं जरूरत का सामान खरीदतीं नजर आईं। वहीं नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद के द्वारा मेले में आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया गया। मेला परिसर में तमाम समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने भी अपना स्टाल लगवाया और लोगों को दशहरे की बधाई दी। इस मौके पर सीओ सदर राजेश कमल, सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।वहीं हाथी दरवाजा से निकाली गई राम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी परेड पहुंची और देररात रावण व मेघनाथ के पुतले का दहन हुआ।रावण व मेघनाथ के पुतले जलते ही लोग उसे अपने मोबाइलों में कैद करते नजर आए।वहीं लोगों ने विजयदशमी के मौके पर एक दूसरे को पान खिला कर दशहरे की बधाई दीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.