न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। केंद्र सरकार द्वारा बासमती चावल को 1200 प्रति डॉलर न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रतिबंध में छूट देते हुए अब उसे 950 कर दिया गया है। पूर्व में नई मंडी में बासमती चावल की लिवाली नही होने से किसान एवं आढ़तियों को हो रहा था भारी नुकसान। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा बासमती चावल के मूल्य में छूट से भारतीय उद्योग जगत के साथ-साथ चावल उत्पादक किसानों को अपनी फसल का अधिकतम लाभ मिलना निश्चित हो गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चावल निर्यात के लिए केंद्र सरकार से निरंतर आग्रह कर रहा था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को घटाया जाए जिससे इटावा जनपद सहित अन्य क्षेत्र में अधिकतम मात्रा में पैदा होने वाले 1509 क्वालिटी बासमती चावल वाले किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना उत्पाद बेचकर अधिकतम लाभ मिल सके। निर्यात व्यापार प्रोत्साहन के लिए इटावा की मैसर्स गिरीश एग्रो फूड इंडस्ट्रीज द्वारा ग्रेटर नोएडा के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टाल लगाकर अपने उत्पाद का बेहतर प्रदर्शन भी किया था। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग की माँग पर केंद्र सरकार ने किसानों और विदेशी निर्यातकों को प्रोत्साहन देने की पहल को स्वीकार करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य 950 प्रति डॉलर कर दिया है।जिससे किसानों के साथ-साथ निर्यातकों को लाभ होगा। हर्ष व्यक्त करने वालो में मण्डल उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, डॉ.सुधीर गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हिमांशू सैनी जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, शहर उपाध्यक्ष सुनील तोमर, राजीव गुप्ता आदि रहे।