न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा रघुवीर यादव का पुरवा निवासी चुन्नीलाल ने जिला अधिकारी बांदा को संपूर्ण समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि हमारे मजरे में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि इसकी गाटा संख्या 6462 रकबा 0.006 हे०, व गाटा संख्या 6463 रकबा 0.011 हे०,में गांव के ही मृतक बृजलाल के वारिस राजा भैया और उसके परिवार के लोगो ने अवैध तरीके से घूर, गड्ढे ,की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है | जिसके विरुद्ध पूर्व में सन 2012 में तहसीलदार न्यायालय से धारा 67 की कार्रवाई पर बेदखली का आदेश हो चुका है ,और जुर्माना भी लग चुका है | लेकिन इसके बाद भी राजस्व कर्मियों से साठ गाठ करके अभी तक उक्त भूमि से कब्जा नहीं हटाया है ,और ना ही तहसील के कर्मचारियों द्वारा कब्जा हटाने के लिए प्रयास किए गए जब प्रार्थी चुन्नीलाल द्वारा अधिकारियों की चौखट पर प्रार्थना पत्र दिए गए तब आरोपी व्यक्ति द्वारा उपर जिला अधिकारी बांदा में बेदखली के आदेश के विरुद्ध अपील की गई जिसको दिनांक 29/08/2023 को खारिज कर दिया गया है | और उक्त जमीन को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी भी तहसील प्रशासन द्वारा उक्त जमीन को खाली नहीं कराया गया है | जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को उक्त भूमि को खाली करने के निर्देश दिए हैं |