न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा। अतर्रा तहसील में तैनात तहसीलदर साहब एवं क्षेत्राधिकारी शाहब को शायद सरकार के आदेशों से कोई लेना देना नही है। तभी तो सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए तय समय सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक में समय से अपने कार्यालय पहुंचते ही नही है। दरअसल आज सुबह हम अतर्रा तहसील कार्यालय पहुंचे तो हम ने देखा की 10:05 का समय होने पर भी तहसीलदार साहब का कार्यालय तो खुला था पर कुर्सी खाली और पंखा फर्राटे भर रहा था। एवं क्षेत्राधिकारी के कार्यालय का तो ताला ही नही खुला था। जबकि उपजिलाधिकारी अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। जब हमने उपजिलाधिकारी से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे पता नहीं है की अभी तक क्यों नहीं आए पर शायद आते होगे। बहरहाल साहब है कुछ तो रुतबा रखते है फरियादी इंतजार करेगे वो ठहरे साहब कुछ तो लेट करेगे तभी तो भौकाल बनेगा।