गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर संस्था की अध्यक्ष ने बांटी सामग्री

फतेहपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती के अवसर पर बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय विनोबा नगर में संस्था की संस्थापक व सचिव किरण सिंह द्वारा एक सैकड़ा बच्चों को किताबें स्टेशनरी का सामान वितरण किया गया, जिसमें किताबे, कॉपी, पेन, बैग व बच्चों के खेलने का सामान तथा इंग्लिश मीडियम की किताबें भी बच्चों को वितरित की गई। संस्था की सचिव किरण सिंह द्वारा बच्चों को शिक्षा संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारिया दी गई, जिसमे बताया गया कि मैं बच्चों को एक घंटा समय भी पढ़ाने के लिए विद्यालय में दे सकती हूं और यहां पर जो भी बच्चे हैं उन बच्चो के अभिभावकों से मिलकर उनके भविष्य के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रयास करती रहूंगी। डॉक्टर किरण सिंह ने कहा की हमारी संस्था का उद्देश्य गरीब मजदूर निराश्रित व असहाय लोगों की मदद करना ही उद्देश्य है है, कार्यक्रम में मानव मंगल संस्थान की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती है जो ब्रिटिश शासन के विरुद्ध भारतीय किसानों की आवाज को बुलंद करने वाले राष्ट्र के निर्भीक निडर और निष्पक्ष पत्रकार थे उन्होंने जनता के हितों लिए हमेशा अपनी आवाज उठाते थे हमारे बच्चे भी आगे चलकर देश के भविष्य के लिए कुछ अच्छा करेंगे और इनमें से कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई आईएएस, कोई पीसीएस बन कर तैयार होंगे, इसलिए शिक्षा का महत्व जीवन में बहुत है। इस कार्यक्रम में आचार्य रामनारायण, प्रीति सिंह, अंकित सिंह तथा सरोज माला व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.