देश की आजादी में वीरों ने दी प्राणों की आहुति: साध्वी

-मेरी माटी मेरा देश के शहीदों को नमन
फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अमृत कलश यात्रा’ अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी सी.इंदुमती द्वारा विभिन्न विभागो की लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिषदीय विद्यालय’ सिंधाव, कुंभीपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मलवा के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, वंदना, लघु नाटिका एवं संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा पंजीकृत आल्हा पार्टी छोटेलाल पाल की टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा पांच प्राण की शपथ दिलाई गई।’मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम’ का आयोजन प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 09 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के वार्डाे से मिट्टी एकत्र कर विकास खंडों तक ले जाया गया। इस एकत्र की गयी मिट्टी को कलश में भरकर जनपद स्तर से लखनऊ से दिल्ली ले जाकर एक अमृत वाटिका बनायी जा रही है। सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों के नमन व सम्मान के लिए आयोजित हुआ है। इस कार्य से सचमुच वीरों को याद करने व उनको नमन करने का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारत के वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। जिसमे जनपद के वीर शहीदों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिलाधिकारी सी. इंदुमती’ ने कार्यक्रम में आए हुए जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को अभिनंदन/आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने बलिदान देकर हमे आजादी दिलाई है, उसे कायम रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित है। बेटी, बेटा में अंतर नही रखा जाय, बेटो से बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। सरकार ने आपके मदद के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाए चला रही है, से लाभ ले। किसान जैविक खेती करे और अपनी आय में वृद्धि करे। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे तभी देश का विकास होगा। राजस्व विभाग के 400 वादों का निस्तारण किया गया है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष अमित तिवारी, ब्लॉक प्रमुख विजयीपुर प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख तेलियानी प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, ब्लॉक प्रमुख हथगाम, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अलीक खान ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, क्षेत्रीय मंत्री सुधा मौर्या, सुनिधि तिवारी, मोवीना वारसी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.