दादी और सौतेले चाचा की हत्या करने वाले दो मुख्य अभियुक्त एवं हत्या करने वालों को शरण देने वाला भी गिरफ्तार
न्यूज़ वाणी
व्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाण इटावा दादी और सौतेले चाचा की हत्या करने वाले 02 मुख्य अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान तथा हत्यारोपियों को शरण देने वाले 01 अन्य अभियुक्त सहित कुल 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से मुठभेड में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा , 05 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेत्तृव में सर्विलांस/एसओजी, थाना भरथना एवं थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 21.10.2023 को थाना भरथना पर डीसीआर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढुलबजा में पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर अमित कुमार पुत्र कामताप्रसाद उम्र 34 वर्ष, रामपूर्ती (अमित की माँ) उम्र 70 वर्ष की हत्या उनके भतीजे सत्यवीर सिंह, आशू, प्रांशू पुत्रगण अरविन्द कुमार तथा सीमा पत्नी अरविन्द कुमार द्वारा कर दी गयी है । सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, जिलाधिकारी इटावा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा जोनल/ जनपदीय फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना भरथना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही करायी गयी ।
वादिनी रिंकी देवी पत्नी अमित कुमार(मृतक) निवासी ग्राम ढुलबजा थाना भरथना जनपद इटावा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 297/23 धारा 147/148/149/302 भादवि बनाम सत्यवीर सिंह , प्रांशू, आशू पुत्रगण अरविन्द कुमार, सीमा पत्नी अरविन्द कुमार निवासीगण ग्राम उदयपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा व 03 अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 23.10.2023 को अभियुक्त योगेन्द्र कुमार एवं दिनांक 25.10.2023 को सीमा देवी पत्नी अरविन्द कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में दिनांक 25.10.2023 की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस एवं थाना भरथना पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम ढुलबजा में जिन व्यक्तियों द्वारा माँ-बेटे की हत्या की गयी थी वह तुरैया पुल से उमरसेड़ा पुल की ओर अपाचे मोटर साइकिल से आ रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा थाना ऊसराहार पुलिस टीम को मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया । पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें एक गोली सरकारी जीप तथा दूसरी गोली प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग की गयी जिसमें एक गोली अभियुक्त सत्यवीर के दाहिने पैर में लगने के उपरान्त तथा उसके भाई अरूण उर्फ आशू को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये उमरसेड़ा पुल के पास से समय 21.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त 02 अवैध तमन्चे 315 बोर, 05 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.10.2023 को ग्राम ढुलबजा में हमने अपनी दादी एवं चाचा की हत्या कर दी थी । हत्या करने के बाद हम लोग संजीव उर्फ संजू पुत्र भूरे सिंह के घर में रह रहे थे तथा जिस असलहा से हत्या की थी वे भी उसी के घर में छिपाये थे । मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त संजीव उर्फ संजू पुत्र भूरे सिंह को भोली चौराहा से समय 10.25 अन्तर्गत धारा 216 भादवि गिरफ्तार किया गया है । उक्त पुलिस मुठभेड, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 300/23 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 301/23 एवं 302/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट क्रमशः पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0 297/23 धारा 147/148/149/302 भादवि में धारा 216/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी है साथ ही मुठभेड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
01. सत्यवीर सिंह पुत्र अरविन्द कुमार निवासी ग्राम उदयपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष
02. अरूण कुमार उर्फ आशू यादव उर्फ अमन पुत्र अरविन्द कुमार निवासी ग्राम उदयपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
03. संजीव उर्फ संजू पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम उदयपुर कला थाना उसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 297/23 धारा 147/148/149/302/216/34 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा 02. मु0अ0सं0 300/23 धारा 307 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा ।
03. मु0अ0सं0 301/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सत्यवीर थाना भरथना जनपद इटावा । 04. मु0अ0सं0 302/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरूण उर्फ आशू थाना भरथना जनपद इटावा ।
पुलिस टीम मे प्रथम टीम में निरी0 तारिक खान प्रभारी एसओजी मय टीम, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम । द्वितीय टीम मे निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना भरथना, उ0नि0 हाकिम सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 प्रमोद कुमार का0 चालक अनिरूद्ध कुमार । तृतीय टीम मेंउ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार मय टीम ।