ग्राम चैपाल का आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम चैपाल का आयोजन राजा भगवंतराय इंटर कालेज मदारीपुर कला में किया गया जिसमें जनपद के छह विकास खंडों की 120 ग्राम पंचायतो में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा निःशुल्क दवों का वितरण एवं जांच की जाती है जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम चैपाल का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान, समाजसेवी, आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,शिक्षक सहित आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं हेतु जागरूक करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक रामेश्वर विश्वकर्मा द्वारा जानकारी दी गई साथ ही उन गांव में जन जागरूकता बढ़ाने एवं टीम को सहयोग करने वाले लोगों को परियोजना समन्वयक डॉ0 आदित्य कुमार द्वारा मोमेंटो देकर उत्साह वर्धन किया गया तथा विद्यालय के प्रबंधक शोभा सिंह के द्वारा विद्यालय में रिसोर्स सेंटर के लिए एक हाल उपलब्ध कराया गया तथा संस्था जन कल्याण महासमिति फतेहपुर के द्वारा डाबर इंडिया का रियल जूस विद्यालय के बच्चों एवम उपस्थिति जन समुदाय को वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शोभा सिंह, समाजसेवी राजकिशोर अग्निहोत्री आदर्श मिश्रा मूल्यांकन एवम अनुस्रवण अधिकारी एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.