विधिक साक्षरता में महिलाओं व बच्चों को किया जागरूक

फतेहपुर। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में ठा0 युगराज सिंह लाॅ कालेज, में महिलाओ एवं बच्चो से सम्बन्धित विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को उनके शिक्षा का अधिकार, भरण-पोषण का अधिकार, कार्य स्थल पर छेड-छाड/यौन उत्पीडन से सम्बन्धित संरक्षण का अधिकार, पुरूषों के समान पारश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीडन पर पीडिता का नाम सर्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिस्तेदारो के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व संबन्धी लाभ का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीड़िताओं को क्षतिपूर्ति पाने आदि अधिकारों से समबनिधत विस्तृत चर्चा की गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगो को महिलाओ पर होने वाले शोषण के विरुद्ध अधिकार से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। इसी क्रम में अपर्णा पाण्डेय, सदस्य बाल कल्याण समिति एवं तरन्नुम सदस्य, बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चो पर होने वाले अत्याचार से निपटने के लिये उनके अधिकारो से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा ठा0 युगराज सिंह विद्यालय के विधि संकाय के बच्चो के द्वारा विभिन्न विषयो जैसे-मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल शोषण, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण, अपनी-अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गयी। उपरोक्त जागरुकता साक्षरता शिविर में अपर्णा पाण्डेय, सदस्य बाल कल्याण समिति, तरन्नुम सदस्य, बाल कल्याण समिति, प्रेम कुमार पाण्डेय, डा0 रोहित प्रकाश सिंह प्राचार्य, ठा0 युगराज सिंह लाॅ कालेज एवं अन्य अध्यापक एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.