न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड बांदा में 25वीं अन्तर्जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन की सभी 08 टीमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबां, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर तथा कौशाम्बी प्रतिभाग कर रही है । प्रतियोगिता में आठों टीमों से खिलाड़ी 120 पुरुष व 52 महिला, कुल 172 खिलाड़ी एथलेटिक्स, खो-खो व साइकलिंग में अपना दमखम दिखाएंगे । आज प्रतियोगिता के पहले दिन पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा खिलाड़ियों से मार्च पास्ट के बाद मान प्रणाम लिया गया । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा खिलाड़ियों से पूरी खेल भावना से भाग लेने की अपील की गई । प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री वेदमणि मिश्रा तथा जनपद के पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के पहले दिन आज खेली गयी प्रतिस्पर्धाओं में 800 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में महेन्द प्रयागराज को प्रथम तथा महिला वर्ग में सुषमा फतेहपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । पुरुष वर्ग की 05 किमी0 दौड़ में प्रयागराज के सुजीत यादव को प्रथम फतेहपुर के विनय पटेल को द्वितीय व बांदा के तुषार वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । महिला वर्ग की 03 किमी0 दौड़ में प्रयागराज की प्रतिमा यादव को प्रथम, फतेहपुर की रुमी को द्वितीय व बांदा की मनीषा गौतम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रतापगढ़ के प्रवीण सिंह को प्रथम व महिला वर्ग में बांदा की प्रतीक्षा मौर्या को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । डिस्कस थ्रो में पुरुष वर्ग में बांदा के गौरीशंकर को प्रथम व महिला वर्ग में प्रयागराज की निशू सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।