लखनऊ में शहीद पथ पर नहीं चलेंगे ऑटो-ई रिक्शा: आज हो रहा विश्वकप मैच; मुश्किल है घर से निकलना

 

लखनऊ के क्रिकेट मैच का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है। भारत-इंग्लैंड की टीमों के बीच मैच रविवार को है। इसी दिन पीईटी की परीक्षा भी है। जाम से बचने के लिए शहीद पथ की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। ये डायवर्जन रविवार सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा और मैच खत्म होने तक लागू रहेगा।

JCP लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि सख्ती से डायवर्जन के मुताबिक ट्रैफिक चलाने के लिए 3800 पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है। कॉमर्शियल गाड़ियां, जिन्हें हम सवारी वाहन भी कहते हैं। उन्हें पूरी तरह से बैन किया गया है।

शहीद पथ पर मैच के दौरान किराये की टैक्सी कार के साथ छोटे कॉमर्शियल गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। कॉमर्शियल गाड़ियां सुल्तानपुर रोड से अमूल तिराहा और अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आने वाली गाड़ियां कटाई पुल से डायवर्ट की जाएंगी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.