न्यूज़ वाणी
✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन पर व क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में भरेह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गाँव से दविश देकर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है । थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर व उप निरीक्षक मोहम्मद शकील की
वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है । भरेह थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर लगातार उप निरीक्षक मोहम्मद शकील के साथ मिलकर अपराध और अपराधियो के विरुद्ध अपना सिकन्जा कसने का अभियान चला रही है जिससे गाँव के तमाम क्षेत्रो मे अपराधियो मे अफरा-तफरी मची हुयी है । बीते दिवसो मे भी थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर , उप निरीक्षक मोहम्मद शकील व भरेह पुलिस टीम द्वारा लगभग एक दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा है । भरेह थानाक्षेत्र के अन्तर्गत अपराधियो मे थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर , उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील व भरेह पुलिस टीम का भय व्याप्त है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर , उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील , हेड कांस्टेबल विजय सिंह व हेड कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल थे । गिरफ्तार किये गये वारण्टियों के नाम 1. सम्बन्धित NBW न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय इटावा वाद सं0 21/22 धारा 427/506 ipc बनाम विजय भदौरिया पुत्र सुल्तान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम काँयछी थाना भरेह जनपद इटावा
2. सम्बन्धित NBW न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय इटावा वाद सं0 21/22 धारा 427/506 ipc बनाम शिव कुमार पुत्र सुल्तान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम काँयछी थाना भरेह जनपद इटावा सभी वारंटियों को लेकर न्यायालय का रास्ता दिखाया गया