सरकार ने एक माह में नहीं उठाया सकारात्मक कदम तो होगा लखनऊ में आंदोलनः सुशील
-शिक्षामित्र संघ की बैठक में समस्याओ पर चर्चा, चुनाव को लेकर बनी रणनीति
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षामित्रों ने नहर कालोनी में बैठक की। जिसमे ब्लॉक से लेकर जिले तक की समस्याओं व आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन के दिशा निर्देशों के बारे में शिक्षामित्रों को बताया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवीन कमेटी के गठन हेतु नवम्बर तक ब्लॉको का, जनवरी 2024 तक जिला कमेटी का चुनाव होना है। इसके अतिरिक्त हर ब्लॉक से 10 सक्रिय महिलाओं का समूह बनाते हुए व्हाट्सअप ग्रुप बनेंगे जिसका संचालन महिलाए करेंगी। साथ साथ जिला कमेटी ब्लॉक में प्रभारी के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम पांच शिक्षामित्रों से सम्पर्क कर कालिंग रजिस्टर पर दर्ज करना है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में हुए लखनऊ धरने को लेकर शाशन द्वारा कमेटी का गठन करते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वाशन मिला है। अगर एक महीने के अंदर सरकार सकारात्मक कदम नही उठाती तो पुनः शिक्षामित्र लखनऊ की धरती पर आंदोलन करेगा। बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश गुप्ता, ओम पटेल, विशाल शुक्ला, विनीत, भानू, सर्वेश चंद्र, मीनू, अनिल, अजय पाल, शैलेन्द्र वर्मा, सुनील, सत्य प्रकाश मिश्रा, अतर सिंह, सुनील, मंजू सिंह, अंजली वाजपेइर्, सरोज, मीरा देवी, सुमन गुप्ता, आरती, सुनीता कुमारी पाण्डेय, विनीता, सियावती, पम्मी, सुनीता कुमारी, रेनू केसरवानी, नीलम गुप्ता, रीता देवी, ज्योती द्विवेदी, प्रेमलता, मनोज गुप्ता, राजेश सिंह, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।