न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा। उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है इस स्लोगन को शायद खुरहड़ चौकी इंचार्ज पालन नहीं करते हैं। पूरा मामला तहसील अतर्रा के गिरवा थाना अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत रहूसत तिंदूही का है, जहां के निवासी मातादीन पुत्र चुन्नू ने बताया कि मेरा भाई मातादीन पुत्र चुन्नू जिसका हुलिया इस प्रकार है लंबाई लगभग 5फिट रंग सांवला लोअर पैंट और टी-शर्ट पैरों में स्लीपर पहने हुए हैं। निवासी ग्राम रहूसत थाना गिरवा तहसील अतर्रा जनपद बांदा दिनांक 15/10/2023 को शाम 6:00 बजे के आसपास किसी काम से बाजार जाने की बात कह कर घर से निकाला इसके बाद वह घर वापस नहीं आया देर रात तक उसके वापस न आने से हम लोग चिंतित हुए और गांव सहित अपने रिश्तेदारियों में खोजबीन चालू की लेकिन भाई का कहीं पता नहीं चला अभी तक भाई का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिसकी एफआईआर लिखाने के लिए हम 16 तारीख को खुरहंड चौकी गए जहां पर हम यह कहते हुए वहां से वापस कर दिया गया कि यह चौकी है यहां एफआईआर नहीं लिखी जाएगी थाने जाओ। सवाल यह है कि चौंकी बनाई किस लिए जाती है जब थाना दूर होता है तब चौकी सरकार द्वारा बनाई जाती है कि थाने पर सभी मिलने वाली सुविधाएं चौंकी के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्राप्त हो सक। लेकिन खुरहंड चौकी इंचार्ज इस बात से सायद तवज्जो नहीं रखते हैं तभी तो फरियादियों को खाली हाथ लौटा दिया। किसी का बच्चा लापता है और यह अपने धुन में मस्त हैं बहरहाल पीड़ित द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से एफआईआर की गई है अब देखना है की एफआईआर दर्ज होती है या नहीं।