मेडिकल कॉलेज से बच्चे का अपहरण कर तस्करी करने वाली महिला अभियुक्ता सहित कुल दो अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से अपहरण किया गया दो दिन का नवजात शिशु किया गया बरामद ।

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी सैफई इटावा मेडिकल कॉलेज से बच्चे का अपहरण कर तस्करी करने वाली महिला अभियुक्ता सहित कुल 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से अपहरण किया गया 20 दिन का नवजात शिशु किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस टीम एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद औरेया निवासी वादी रामप्रताप पुत्र बैचेलाल द्वारा थाना सैफई पर सूचना दी गयी कि जब उनकी पत्नी सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती थी तो उसी दौरान वादी की बहन की मित्रता 01 अज्ञात महिला से हो गयी जोकि तीन दिनो से उनके साथ रह रही थी । उक्त महिला द्वारा मौका पाकर दिनांक 26.10.2023 को वादी के 20 दिन के बच्चे का अपहरण कर लिया गया । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पर मु0अ0सं0 227/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया तथा बच्चे की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/ सर्विलांस एवं थाना सैफई से पुलिस टीमों का गठन किया गया था जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा बच्चा चोरी/अपहरण की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम दिनांक 29.10.2023 को एसओजी/ सर्विलांस टीम एवं थाना सैफई पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि सैफई मेडिकल कॉलेज से बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्तगण टिमरुआ एक्प्रेस-वे पुल के नीचे कही जाने की फिराक में खडे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा एक्सप्रेस वे पुल के नीचे से 01 महिला तथा 01 पुरूष को अपहृत बच्चे सहित समय 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार महिला एवं पुरूष से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो महिला द्वारा बताया गया कि सैफई मेडिकल कॉलेज में उसने एक महिला से मित्रता कर ली थी । दिनांक 26.10.2023 को जब वह महिला उक्त बच्चे को लेटाकर कपडे धुलने लगी तो हम लोगों द्वारा यह बच्चा उठाया था जिसको आज कही बेचने की फिराक में थे । उक्त गिरफ्तारी एवं बरमादगी के संबध में थाना सैफई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/2023 धारा 363 भादवि में धारा 370 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1. विमला देवी पत्नी हरिओम निवासी बिहारीपुर थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष
2. दयाशंकर पुत्र छोटेलाल निवासी-कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औऱैया उम्र 34 वर्ष
पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 227/2023 धारा 363/370 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।
पुलिस टीम प्रथम टीम निरीक्षक तारिक खां प्रभारी एसओजी, उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम
द्वितीय टीम निरीक्षक मो0 कामिल प्रभारी थाना सैफई, व0उ0नि0 श्री पवन कुमार शर्मा, उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह, चालक हे0का0 नितिन कुमार, का0 हरनाम सिंह, म0का0 माधुरी शर्मा ।

 

द्वारा 10,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.