समाज के लिए हर तरह से मदद के लिऐ है तैयार-सुरेश कोरी
हमीरपुर।कोरी समाज महासंस्थान के
प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार कोरी की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यालय के नगर पालिका स्थित रैन बसेरा में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा सुरेश कुमार कोरी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिये समाज को जागरूक करना होगा। गांव गांव जाकर समाज की समस्याओं को निस्तारण भी करना होगा। समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना संगठन मुख्य उद्देश्य है।कहा कि हम समाज के लिए हर तरह से मदद के लिऐ तैयार है।जिलाध्यक्ष रामबहादुर नयन ने बताया कि आगामी 10 दिसम्बर को कोरी समाज महासंस्थान द्वारा सम्मेलन किया जा रहा जिसमे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 60 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को पुरुषकृत कर सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया जायेगा।सीताराम लेखपाल साहब ने कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिये हम सभी को एकत्रित होकर काम करना होगा शिक्षित होना पड़ेगा और समाज के लोगो की मदद करनी होगी और संस्थान के जो भी पदाधिकारी है उनको सक्रियता लानी पड़ेगी तभी समाज आगे बढ़ेगा। बैठक में कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू व तहसील अध्यक्ष बाबूराम कबीर कुरारा व मौदहा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान अलीपुरा मौदहा को चयनित किया गया।