न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।बालू खदान से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए जमीन को किराये में देने के बाद अब किसान संचालकों पर दबंगई का आरोप लगाकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं बालू खदान संचालकों ने भी अधिकारियों से उनके पक्ष को सुनने की मांग की है।
मामला जनपद के कनवारा गांव का है। जहां पर खंड संख्या पांच में अर्चिसा मांइस प्राण् लिमिटेड कपंनी द्वारा बालू खनन का कार्य किया जा रहा है। कंपनी संचालकों द्वारा खदान में आवाजाही करने वाले वाहनों के निकलने के लिए गांव के ही रामप्रसाद पुत्र गोपीराम की जमीन को पांच साल के लिए किराये में अधिगृहित किया था। जिसके प्रपत्र बीते मार्च माह में तैयार किये गये थे। अब किसान राम प्रसाद ने खदान संचालकों पर शोषण करने तथा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाकर आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है। रामप्रसाद का कहना है कि उसको डरा धमकाकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। वहीं खनन करा रही कंपनी के संचालकों ने जमीन को किराये में खरीदने के कागजात दिखाते हुए बताया कि मार्च माह में जमीन को किराये में लिया गया था। पांच साल के लिए जो रकम तय हुयी थी वह किसान को एकमुश्त दे दी गयी थी। बताया कि अब किसान आये दिन उनसे और ज्यादा रूपयों की मांग करता है। मना करने पर उनके खिलाफ अधिकारियों के पास जाकर गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहा है। बालू संचालकों ने खनिज अधिकारी से उक्त मामले की जांच कर उचित कार्यवाही मांग की है।