फतेहपुर। दिन मंगलवार को जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला/ पुरूष बैरिक, कारागार अस्पताल, दवा भंडारण रूम, आंगनबाड़ी आदि को देखा। उन्होंने निरुद्ध महिला/पुरूष बन्दियों के थैले की तलाशी ली गयी, कोई वांछिक वस्तु नही पायी गयी। उन्होंने निरुद्ध बन्दियों से उनके समस्याओं के बारे में पूछा, उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जिन बन्दियों को विधिक सहायता की आवश्यकता है, को उपलब्ध करायी जाये। दवा भण्डारण कक्ष में दवाइयों का रख रखाव ठीक पाया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों के चल रहे इलाज के बारे के जानकारी किया, मरीजो द्वारा बताया गया कि समय-समय पर जाँच, दवाये मिल रही हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, राधानगर थाना प्रभारी राजकिशोर, महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह, अपराध निरीक्षक राम आशीष यादव, जेल अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।