केन्द्र प्रभारियों के साथ एडीएम ने की बैठक

फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01.11.2023 से प्रारम्भ होने वाली धान खरीद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने शासन द्वारा जारी धान क्रय नीति के अनुसार समस्त केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में 75 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से धान क्रय किया जायेगा। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला व क्रय केन्द्र प्रभारियों को नियमानुसार पारदर्शी तरीके से धान खरीद करने के निर्देश दिये गये, जिससे अधिक से अधिक किसान शासन के अति महत्त्वाकांक्षी मूल्य समर्थन योजना से लाभान्वित हो सकें। केन्द्र प्रभारियों को किसानों से विनम्र व्यवहार करते हुए धान क्रय नीति में निर्दिष्ट व्यवस्थानुसार मानक के अनुरूप धान खरीद किए जाने के निर्देश दिये गये, ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, अपर उपजिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, बांट माप विज्ञान विभाग के अधिकारी, मंडी सचिव, प्रबन्धक लीड बैंक, समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला व क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.