फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, के पश्चात अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ यथा मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। और राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत सकरात्मक कार्य किये हैं । उनके सघर्षाे को याद करते हुए आप राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जो कार्य कर रहे हैं पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी, एवं सकरात्मक विचार से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी कलेक्ट्रेट के सभी पटल के सहायक सहित उपस्थित रहे। इसके क्रम में विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिला विकास अधिकारी ने अधिकारी/कर्मचारियों को एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विकास भवन के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।