वैलफेयर फाउंडेशन की विशेष समिति सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा जायण्ट्स दतावली परिवार ने दिब्यान्ग बच्चों में खुशियां बांटी।
जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की विशेष समिति सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव के जन्मदिन के पावन अवसर पर श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 के संयोजकत्व में अन्ध विद्यालय पक्का तालाब इटावा में दिब्यान्ग बच्चों के लिए खाना बनाने के वर्तन, सरसों तेल, चीनी, अरहर दाल, चावल, आदि खाद्य पदार्थ के साथ साथ बच्चों को सेव,केला, चाकलेट, बिस्कुट, भुजिया आदि चार हजार पांच सौ रुपए की सामग्री वितरण के साथ खुशियां बांटी। अन्ध विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता एवं विद्यार्थियों ने गीत गाकर डॉ शिवराज सिंह यादव के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जायण्ट्स दतावली अध्यक्ष नीलम भदौरिया प्रशासनिक निदेशक संगीता तिवारी, निदेशक विश्व विजय त्रिवेदी, कुमारी सृष्टि त्रिवेदी, सैफई के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की गरिमा मय उपस्थित रही दतावली डायमंड की अध्यक्ष श्रीमती राखी मित्तल एवं इटावा डायमंड अध्यक्ष वलराज गर्ग ने सक्रिय सहभागिता करते हुए लीची ज्यूस वितरण किया। सभी ने डॉ शिवराज सिंह यादव को बधाई दी। जायण्ट्स परिवार ने पक्का तालाब पर वानर सेना को गुड़ चना एवं ब्रैड वितरण किया एवं सिविल लाइंस में स्थित गौशाला में घायल गौधन के चारा एवं दाना हेतु पन्द्रह सौ रुपए नकद प्रदान किये। नीलम भदौरिया ने डा शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव जी द्बारा नायाव तरीके से जन्मदिन मनाना सराहनीय एवं अनुकरणीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.