कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई तथा एक विचार गोष्ठी आयोजित
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा कांग्रेस कार्यालय इटावा पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसके बाद पटेल चौराहा पर सरदार वल्लभभाई पटेल तथा नुमाइश एवं कचहरी प्रांगण में श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा श्रीमती इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को मान्यता देकर विश्व के भूगोल को बदलने का काम किया तथा उन्होंने 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश को समर्पित किया।
उन्होंने कहा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का स्पष्ट मत था की जहर फैलने से पूर्व अंग का ऑपरेशन करवा देना चाहिए सरदार पटेल ने एक साथ 562 रियायतों को भारतीय संघ में विलय कराया भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे दुबे ने कहा श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने 18 मई 1974 को भारत ने पोखरण में प परमाणु परीक्षण कर दुनिया को हैरत में डाल दिया था। उन्होंने कहा बारदोली किसान आंदोलन के सफल नेतृत्व के कारण उन्हें सरदार की उपाधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य प्रेम नारायण दोहरे,कोमल सिंह कुशवाहा,आलोक यादव,संजय दोहरे,सुरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, रामजीवन कुशवाहा, कुसुमलता उपाध्याय, सरला जाटव,नितेश तिवारी,अफजल वारसी, आसिफ जादरान,अमित अग्निहोत्री,यशप्रताप भदोरिया,अतुल मिश्रा, विष्णु कांत मिश्रा, बीनू चौधरी, आमिर खान,आसिफ खान आदि लोग उपस्थित रहे।