बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस इटावा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया

एसएसपी ने झंडी दिखाकर रूट मार्च के लिए रवाना किया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने हेतु इटावा पुलिस द्वारा किया गया मार्च पास्ट ।
राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस इटावा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इसी के क्रम में आज दिनांक 31.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने हेतु भारी पुलिस बल के साथ पुलिस लाइन से मुख्य मार्गों पर मार्च पास्ट किया । मार्च पास्ट का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना था कि राष्ट्रीय एकता से ही विकास व परस्पर सामंजस्य सम्भव है । विकास के हर कार्य को एक जुटता से ही गति दी जा सकती है । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध कुमार,क्षेत्राधिकारी नगर इटावा अमित कुमार सिंह एवं अन्य अधि0/ कर्म0गण मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.