डीएम-एसपी ने यातायात माह नवम्बर 2023 का किया शुभारम्भ
फतेहपुर। यातायात नियमों का करें पालन, निर्धारित गति में ही चलाएं वाहन जिलाधिकारी यातायात माह नवम्बर 2023 का जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने गुब्बारे छोड़कर, कबूतर उड़ाकर एवं यातायात जागरुकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे यातायात पुलिस , 60 बटालियन एन.सी.सी.कैडेट, सरस्वती विद्या मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र स्कूल बैंड सहित, एवं राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर के छात्रो द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली मे प्रतिभागी समस्त छात्रों एवम यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता से संबंधी फ्लेक्सी लेकर यातायात पुलिस वाहन व पीएसी बैण्ड के साथ ताम्बेश्वर चैराहा से डाक बंगला से चैकी आबूनगर होते हुए जीआईसी फतेहपुर में रैली का समापन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए मानकों, नियमों का पालन करें, निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं। परिवहन विभाग व यातायात से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर निर्धारित स्थान पर यातायात संकेतको को लगाया जाए साथ ही साथ वाहनों के प्रदूषण स्तर,फिटनेस की जांच की जाए, निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए, स्कूल में चलने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं जरूरी है कि हम उनके नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी बताएं । उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी आन ड्यूटी पर रहते हैं वह भी नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट लगाएं इससे 90 प्रतिशत जान बच सकती है। पुलिस व हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि जो लोग रोड पर निकले उनकी भी जिम्मेदारी है की नियमों का पालन करें । उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने से सुरक्षा हो सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्र-छात्राएं, कैडेट्स और पुलिसकर्मी यातायात माह के दौरान सभी को स्लोगन, पोस्टर और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दें। लोगों को ट्रैफिक में लापरवाही से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करें। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात नियमों को तोड़ने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाही करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात होरीलाल, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह व क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव, एआरटीओ लक्ष्मीकांत, पीटीओ सुरेन्द्र सिंह, वितरक संघ के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, समाज सेवी अशोक तपस्वी तथा जनपद के गणमान्य/सम्मानित लोग मौजूद रहे।