कानपुर एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर आज दिनांक 02 नवम्बर 2023 को निरीक्षण किया गया। अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमाण्डर ब्रिगेडियर संदीप पाल सिंह रौतेला एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की फिर एनसीसी की प्रमुख उपलब्धियों एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की।अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने ब्रिगेडियर संदीप पाल सिंह रौतेला ग्रुपः कमाण्डर एनसीसी के साथ उन्होंने कैम्प के संचालन के बारे में जानकारी हासिल की एवं ट्रेनिंग एरिया, फायरिंग, ड्रिल, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। टी०ए० द्वारा दायों रिमेडियेशन के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर लेक्चर दिया गया। उसके उपरान्त अपर महानिदेशक एनसीसी विक्रम कुमार ने कॅडेट्स से वार्तालाप किया और दिशा निर्देश देकर उनका प्रेरित किया।अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा ए०एन०ओ० जी०सी०आई०, कैडेट्स और पी०आई० को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडोलियन और अवार्ड दिये गये।
इसके पश्चात अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा 3 यूपी एअर स्क्वैड्रेन एनसीसी में माइकोलाइट एरोप्लेन, एरोमॉडलिंग, माइकोलाइट सेमुलेटर रूम को निरीक्षण किया गया। कैडेटों से संवाद किया गया। एअर उड़ान के द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और होने वाली नई गतिविधियों के बारे में अपने विचार साझा किये।