महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक व सांगीतिक प्रतियोगिता आयोजित

फतेहपुर। गुरूवार को डाॅ0 भीम राव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में युवा महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक एवं सांगीतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य एवं निर्णायक मण्डल का बैच अलंकरण एवं साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिसमें डाॅ0 भीम राव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी0ए0 तृतीय सेमेस्ट की सोनाली ने प्रथम स्थान एवं महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी0काॅम प्रथम सेमेस्टर की प्रिया देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया। समूह गायन के अन्तर्गत में डाॅ0 भीम राव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रियंका कश्यप, वैशाली सैनी, शिवानी वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव, श्रेया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अजय त्रिपाठी, मुकुल दुबे, दीपक ने प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय नृत्य में डाॅ0 भीम राव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की शिवानी वर्मा ने प्रथम एवं मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह लोक नृत्य में डाॅ0 भीम राव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं प्रियंका कश्यप, शिवानी वर्मा, प्रज्ञा, रोशनी, दिशा, श्रेया, स्मृति, प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने छात्राआंे को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिताओं में समस्त छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि तभी आपके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो पायेगा। इस अवसर पर उन्हांेने समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी। गायन प्रतियोगिता की निर्णायक मण्डल की भूमिका में डाॅ0 गुलशन सक्सेना, डाॅ0 शकुन्तला एवं डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी एवं नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका में डाॅ0 सरिता गुप्ता, डाॅ0 गुलशन सक्सेना और डाॅ0 राजेश यादव रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 चन्द्र भूषण सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.