जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा आयोजित गोष्ठी में किया जागरूक

-समिति के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
फतेहपुर । जिला अपराध निरोधक समिति समिति द्वारा शहर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व विधायक विक्रम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह मौजूद रहे। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने समिति का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाते हुए परिचय पत्र वितरित किए। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व विधायक विक्रम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर प्रतीक देकर सम्मानित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने करते हुए कहा कि आम जनमानस को जागरूक करना होगा तभी अपराध में कमी आएगी। गोष्ठी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के साथ अपराध निरोधक समिति जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए के सेतु का काम करती है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह ने समिति के पदाधिकारियों को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देते हुए कहा कि हम सबको अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा ताकि कोई अपराधी न बन सके । गोष्ठी में समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्टी का कुशल संचालन अरुण जायसवाल एडवोकेट ने किया । गोष्ठी में मुख्य रूप से हर्देश श्रीवास्तव, हरिओम रस्तोगी, राम सजीवन साहू, सतीश चंद्र शिवहरे, आचार्य विमला कांत त्रिपाठी, केशव प्रसाद त्रिपाठी, शेर आलम, प्रमोद, विक्रम, निर्भय गुप्ता, एडवोकेट, जवाहर जयसवाल, अरुण जायसवाल एडवोकेट, कैलाश चंद पुरवार, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, दिवाकर जयसवाल, आचार्य रविशंकर, जितेंद्र त्रिवेदी, चैधरी अमजदयार, शोभा सिंह, धनंजय द्विवेदी, बृजेंद्र सिंह, राकेश सोनी, सुधीर शिवहरे, गौरव गुप्ता एडवोकेट, अनुराग मिश्रा, आशीष मिश्रा, अमर सिंह, सुमित पुरवार, शशांक गोलू, वेद प्रकाश गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा, बिंदकी से मोना ओमर, सैयद आलम, फरहत अली, राजीव विश्वकर्मा, अभिषेक सैनी, राकेश कुमार, रामधनी सिंह, सुधीर कुमार, सुनील वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, धीरज सोनी, आशीष अग्रहरी, सर्वेश गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, अमर सिंह, विजय नारायण द्विवेदी, मनोज सोनी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.