जिला गजेटियर तैयार करने को लेकर बैठक संपन्न 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक कर दिए दिशा निर्देश
हमीरपुर। उप्र शासन के गजेटियर विभाग लखनऊ के निर्देश पर जिला गजेटियर तैयार किए जाने के लिए जनपद स्तर पर गठित जिला गजेटियर समिति की बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
उन्होंने कहा कि जिला गजेटियर तैयार किए जाने के लिए शासन स्तर से निर्धारित 11 अध्यायों/उपखंडों प्रश्नावली के निर्धारित बिन्दुओं पर सूचनाएं संकलित करने को प्रेषित किया गया है। जिनमें जनपद स्तर पर सूचनाएं संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित किया जाना है। जिला गजिटियर डायनमिक / निबंधात्मक रूप से तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के इतिहास की दृष्टि से जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों/ गांव तथा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को गजेटियर में प्राथमिकता से स्थान दिया जाए। बैठक में अध्यायवार गजेटियर पर विधिवत विचार विमर्श किया गया। ज्ञात हो कि अध्याय एक-सामान्य परिचय के अन्तर्गत जिले का गठन नामकरण, भौगोलिक स्थिति, सीमा एवं विस्तार, जनसंख्या, क्षेत्रीय भाषा बोली, प्रशासनिक इकाई, जल संसाधन, वन क्षेत्र जीव जन्तु, जय विविधता, प्रमुख उत्पाद आदि बिन्दुओं को समाहित किया जायेगा। इसी क्रम में अध्याय दो इतिहास कला संस्कृति, अध्याय तीन लोक एवं समाज, अध्याय चार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय व्यवस्था एवं अन्य विभाग, अध्याय पॉच कृषि, बागवानी, सिंचाई और संलग्न गतिविधियां अध्याय छह आर्थिक परिदृश्य (उद्योग, बैंकिग, व्यापार, वाणिज्य तथा विविध व्यवसाय) अध्याय सात राजनीतिक परिदृश्य एवं स्थानीय स्वशासन, अध्याय आठ शिक्षा, अध्याय नौ चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाएं, अध्याय 10 पर्यटन, परिवहन एवं संचार अध्याय ग्यारह विविध के अन्तर्गत सूचनाएं संकलित कर गजेटियर लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 11 अध्यायों के प्रश्नावली के निर्धारित बिन्दुओं पर सूचनाएं संकलित कर साफ्ट कापी एवं हार्ड कापी में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में समय से भेजें। इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक डॉ नागेन्द्रनाथ यादव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.