कुरारा। विकासखंड क्षेत्र में छह साधन सहकारी समितियों व पीसीएफ़ नगद बिक्री केंद्र में डीएपी खाद एक सप्ताह पूर्व से नदारत होने पर परेशान किसान समितियों के चक्कर काट कर प्राइवेट दुकानों में महंगे दामों में खाद खरीद कर बुवाई करने को मजबूर हो रहे हैं।
क्षेत्र में संचालित साघन सहकारी समितियों में कुरारा साघन सहकारी समिति में 2500 बोरी, पतारा में 1500 बोरी, कुसमरा में 2000 बोरी, शेखूपुर में 1000 बोरी, बेरी में 1000 बोरी, सिवनी में 3500 बोरी, पीसीएफ के नगद बिक्री केंद्र में 4000 बोरी खाद का वितरण हो चुकी है। इसके बाद भी डीएपी खाद के लिए किसान एक सप्ताह से समितियों में चक्कर लगा रहे हैं। जल्ला गांव के बृजभान ने बताया कि बेरी तिराहा में संचालित खाद की दुकानों पर 1500 प्रति बोरी खाद दे रहे हैं। वहीं रसीद मांगने पर खाद न देने की धमकी देते हैं। जब इस बाबत साधन सहकारी समिति कुरारा के सचिव सत्यवीर से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी समितियों की ओर से खाद के लिए चेकें लगा दी गई है। खाद आने पर किसानों में वितरित की जाएगी।