फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महर्षि वैदिक यूनिवर्सिटी नीदरलैंड वेद भूमि कनेक्ट संयुक्त विश्वविद्यालय शोध कार्यक्रम के तत्वाधान में पांच दिवसीय चेतन आधारित शिक्षा मेडिटेशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने सभी मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया तो ओमवीर सिंह एवं हरनाम सिंह ने पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में सामान्य जानकारी दिया। इस दौरान चेतन आधारित शिक्षा का विषय बताते हुए कार्यक्रम में ध्यान भी कराया गया। तो वही पांचो दिवस चेतना आधारित शिक्षा के 14 शिक्षकों ने अपने-अपने विषय विस्तार से रखें। इस दौरान महर्षि वैदिक यूनिवर्सिटी नीदरलैंड के डॉक्टर जान रेवेलेंस्की, डॉक्टर रोहित, डॉक्टर आंचल, डीपी भदोरिया, महेश पनेरु, अखिलेश खण्डरी, रीना, दिव्या कुमारी, प्रतिभा, मीनाक्षी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।