भगवान राम की बडी बारात देखने उमड़ा जन सैलाब
बारात में बच्चों की नयनाभिराम झांकियां देख अभिभूत हुए लोग
राठ। धनुष भंग के बाद गुरुवार रात भगवान राम, लक्ष्मन, भरत और शत्रुघ्र की बड़ी बारात रामलीला मैदान से धूमधाम से निकाली गई। बारात में हाथी, घोड़े, बैंडबाजे, स्वांग तमाशे, डीजे, झांकियां थी। आस्थावानों ने भगवान राम,लक्ष्मन, भरत और शत्रुघ्र के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए उनकी आरती उतारी।
पंचमी की रात रामलीला कमेटी की ओर से भगवान श्रीराम और उनके भाइयों की बारात कस्बे में गाजे बाजे साथ निकली। बारात में सबसे आगे दर्जनों की तादाद में थिकरते घोड़े चल रहे थे। डीजे पर बज रहे रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी पर युवक थिरकते हुए चल रहे थे। मां शारदा विद्यालय के बच्चों द्वारा सजाई गई। भगवान जगन्नाथ स्वामी, कुंती पुत्री पांडव, राधा कृष्ण, महाकाली और शंकरजी, भारत माता समेत अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात में गुरू विश्वामित्र, कुल गुरू वशिष्ट, राजा दशरथ चल रहे थे। बग्धी पर सवार भगवान श्रीराम और उनके भ्राता लक्ष्मन की जोड़ी खूब भा रही थी। रामलीला मेले से शुरू हुई बारात खुशीपुरा, भटियाना, चैबटटा, मियांपुरा, पड़ाव, कोटबाजार, बुधौलियाना, दीवानपुरा, बजरिया सहित अनेक मोहल्लों से गुजरती हुई वापस पहुंची। बारात देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरनारायण बुधौलिया, कन्हैयालाल खेबरिया, ब्लाक प्रमख गोहांड अरविंद मुखिया, रमेश चंद्र सोनी, सुरेश खेबरिया, बसंत नगाइच, रमेश मिश्रा, कैलाश चंद्र अग्रवाल, जगदीश आनंद, प्रभुदयाल अहिरवार, श्रीनिवास बुधौलिया, मनोज बुधौलिया बउआ महाराज, कृष्ण गोपाल सिरोठिया, मुन्ना लाल लाक्षाकार, ख्यालीराम कोष्टा, संतोष पुरवार, प्रशांत बुधौलिया, दीपू लाक्षाकार, कमलेंद्र मिश्रा, अजय कुमार अग्रवाल, सतीश नंदा, श्रीप्रकाश बुधौलिया, राहुल द्विवेदी, महेश सोनी, केजी अग्रवाल सहित सभी समिति के पदाधिकारी बाराती बन कर चल रहे थे।