कुरारा।विकास खंड क्षेत्र के पारा गांव में चल रही श्री मद भागवत कथा महापुराण में आज कथा व्यास ने श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया।
क्षेत्र के पारा गांव में आयोजित श्री मद भागवत कथा महापुराण में आज कथा व्यास पंडित राम आशीष जी शुक्ला ने उपस्थित श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म की मार्मिक कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जब मथुरा नरेश कंस ने वसुदेव व देवकी को कारा गार में डाल दिया तथा कड़े पहरे में जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पहरेदार सो गए तथा बेड़ियां खुल गई। तब बासुदेव श्रीकृष्ण को लेकर अंधेरी रात में यमुना पार कर गोकुल में नंदबाबा के घर में यशोदा मैया के पास छोड़ आए तथा उनकी पुत्री को लेकर वापस कारागार में लौट आए। इसके बाद फिर बंदी बन गए। कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे। कथा संयोजक आनंद नारायण श्रीवास्तव व रमा श्रीवास्तव परीक्षित ने कथा श्रवण किया।