घरेलू गैस पीएनजी पाइप लाइन परियोजना का केन्द्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

फतेहपुर। दिन शनिवार को जनपद के शकुन नगर में करुणा दीक्षित, वन्दना सिंह, प्रेमलता सिंह के घर पहुंचकर सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने रसोईघर में जाकर गैस चूल्हा को जलाकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा शहरी घरेलू गैस पीएनजी पाइप लाइन परियोजना का शुभारंभ किया। तत्पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री ने गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया, साथ ही गांधी मैदान में आईजीएल का लगा स्टाल का फीता काटकर उदघाटन कर अवलोकन किया। ’इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा शहरी गैस पाइप लाइन परियोजना का लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण करके किया और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।’ केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण सौगात जिले को दिया, इसका कार्य इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। वर्ष 2019 में कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर को यह सौगात दी गई और शिलान्यास भी किया गया। आज इसका लोकार्पण भी किया गया है। यह परियोजना शहर में मार्च 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। यह परियोजना का प्रथम चरण है। गैस पाइप लाइन के पड़ने से गैस सिलेंडर लेने समस्या नहीं होगी और माताओं, बहनों को आसानी से रसोई का कार्य होता रहेगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन प्रदेश व देश उन्नति कर रहा है। विधायक खागा कृष्णा पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 के बाद में फतेहपुर के विकास के लिए अनेक योजनाएं आई है। विकास के लिए सांसद हमें प्रयासरत रहती है। जनपद में हर क्षेत्र में विकास हुआ है जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। मेडिकल कालेज से केन्द्रीय विद्यालय तक होना, जिससे हम सबके बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकेंगे और अपना कैरियर बना सकेंगे और मातृशक्ति के उत्थान के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मातृशक्तियो का सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिंदकी राधा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष किशनपुर सुरेन्द्र सोनकर, धाता रेखा सरोज, भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा ज्ञानेंद्र सचान ’ज्ञानू’, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चन्देल, अभिजीत भारती, स्वामी शरन पाल, भोला श्ंाकर द्विवेदी, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, शिवचन्द्र शुक्ला, सुधा मौर्या, संगीता द्विवेदी, सुशीला मौर्या, पुष्पा पासवान, नगर पंचायत के सभासदगण, भाजपा के पदाधिकारियों, इंद्रप्रस्थ गैस के वाणिज्य निदेशक पवन कुमार एवं इंद्रप्रस्थ गैस के पदाधिकारीगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.