अचीवमेंट सर्वे का प्रभारी निदेशक ने किया निरीक्षण

खागा, फतेहपुर। प्रभारी निदेशक मंडलीय मनोविज्ञान शाला प्रयागराज ऊषा चंद्रा ने एनसीईआरटी द्वारा आयोजित स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (ैम्।ै) 2023 का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव व हथगाम के खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। निदेशक ने ऐरायां विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय कटोघन व सेंट मैरी स्कूल, खागा तथा हथगाम विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय अजई पुर कोदइला व कंपोजिट विद्यालय पलिया बुजुर्ग में हो रहे सर्वे का निरीक्षण किया। ऐरायां के खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर (ठस्ब्) ए बीसए बताया कि उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर नजरूद्दीन अंसारी को ैम्।ै- 2023 का डिस्ट्रिक्ट लेवल कोआर्डिनेटर (क्स्ब्) बनाया गया है तथा सहयोगी के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव को नामित किया गया है । विकास खंड ऐरायां में कुल 71 कक्षाओं में ग्रेड 3, 6 व 9 के बच्चों का सर्वे किया गया। सर्वे में परिषदीय, एडेड एवं प्राइवेट विद्यालयों को सम्मिलित किया गया। इस हेतु विकासखंड में 71 फील्ड इन्वेस्टिगेटर लगाए गए जिनके द्वारा 71 विद्यालय, 95 शिक्षक व 1310 छात्रों का सर्वे किया गया। उन्होंने बताया कि सर्वे के पश्चात सभी सामग्री (ओएमआर व टेस्ट बुकलेट) को बीआरसी में जमा कराया गया। तत्पश्चात समस्त सामग्री डायट में जमा की जाएगी जहां उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य, डायट के नेतृत्व में स्कैनिंग का कार्य किया जाएगा। सर्वे का निरीक्षण जनपद फतेहपुर के एस आर जी जयचंद्र पांडेय द्वारा भी किया गया। सर्वे में विकासखंड ऐरायां के एआरपी कृष्ण वीर सिंह, अजय सिंह, डा.अंबिका प्रसाद मिश्र, राम प्रसाद पाल व उदय भान जायसवाल का सहयोग के रूप में उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.