फतेहपुर। दिन शनिवार को सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिन्दकी के सभागार में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के तत्वावधान में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। उन्होंने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि अपने देखरेख में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम गठित कर समाधान दिवस के समाप्ति के बाद मौके में जाकर जमीन सम्बंधित विवाद का निस्तारण शासन द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाय। राजस्व टीम के बिना पुलिस शिकायत प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु मौके पर न जाय। राजस्व टीम के साथ जाकर ही निस्तारण कराये। राजस्व के मुकदमे कोर्ट में चल रहे थे, मुकदमा जीतने के उपरांत शिकायतकर्ताओ से आवेदन प्राप्त हुये है। ऐसे प्रकरणों को मौके पर जाकर नियमानुसार कब्जा कराये। उन्होंने असन्तोष व्यक्त करते हुऐ कहा कि जानबूझकर अपने कर्तव्यों से भाग रहे हैं। कर्तव्य के प्रति उदासीनता ठीक नहीं है। यदि ऐसे प्रकरण मिले तो सम्बधितों के प्रति कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कानूनगो, लेखपाल को निर्देश दिए कि प्रार्थना पत्रो के निस्तारण में पुलिस फोर्स की आवश्यकता हो तो लेकर ही मौके पर जाय। आज के समाधान दिवस में 157 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये के सापेक्ष अधिकारियों द्वारा मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पिछली सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रो के निस्तारण की जानकारी ली और कहा कि अधिकारीगण प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता पारदर्शिता के साथ निस्तारण करे। ताकि दुबारा पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने लेखपाल,कानूनगों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि पराली न जलाने के बारे में जनजागरण करे व पराली जलाने के लाभ और हानि के बारे में बताये की यह नियम के विरुद्ध है ऐसा करने पर जेल या जुर्माना हो सकता। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त का पुनःरीक्षण दयानन्द इंटर कॉलेज में 18 साल के मतदाता का भाग संख्या 148,149 में पंजीकरण का कार्य बी0एल0ओ0 द्वारा किया जा रहा था, का निरीक्षण जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया। उन्होंने 01 जनवरी 2024 से 18/19 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाता की पंजीकरण की जानकारी ली, बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया बूथ संख्या 148 में 01 आवेदन एवं 149 में 02 आवेदन पत्र भराये गये है। उन्होंने फार्म संख्या 6,7,8 भराने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत ग्रामो में जाकर कैम्प के माध्यम से महिला,दिव्यागो,पुरूष,बच्चों ज्यादा से ज्यादा मतदाताओ को मतदान हेतु पंजीकरण कराये।