फतेहपुर। डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 सदर तहसील 240-फतेहपुर विधान सभा समन्वयक के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के नायब तहसीलदार अमृत प्रभात यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजू वर्मा ने षिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने की। छात्राओं को जागरुक करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और 18 वर्ष पूरा करने वाली सभी छात्राओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अंजू वर्मा ने कहा कि 02 नवंबर से 09 दिसंबर तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है अतः जिन छात्राओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह 18 वर्ष पूरा कर चुकी हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाले। साथ ही उन्होंने वोटर हेल्प लाइन एवं एन0वी0एस0पी0 के बारे में विस्तार से बताकर छात्राओं को आॅनलाइन माध्यम से वोटर लिस्ट में पंजीकृत होने की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार बड़ा अधिकार है इस अवसर का सदुपयोग करना चाहिए। 05 वर्ष के लिए ही सही और किन्तु उपयुक्त नेता का चयन करना जरूरी है, इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में आप सब की भागीदारी बहुत जरूरी है। मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो0 लक्ष्मीना भारती ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में प्रत्येक मत की भूमिका है एवं सभी नागरिकों को यह अधिकार समान रूप से प्राप्त है। कार्यक्रम का संचालन अँग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ0 प्रशान्त द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ज्योति एवं अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।