भोजन जनसेवा समिति ने अति निर्धन परिवार के बच्चों को बांटी सामग्री

फतेहपुर। विगत वर्षों की भांति दीपोत्सव के पूर्व भोजन जन सेवा समिति फतेहपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा विशेष पर्वाे व दिवसों के मौके पर गरीब,असहाय,निराश्रित,दिव्यांगजनो को जो त्यौहार सामग्री लेने में असमर्थ होते हैं उन्हें उपहार देने का कार्य किया जाता है।आज भी हमारे देश में ऐसे परिवार हैं जो गरीबी के कारण खुशियां नहीं बटोर पाते हैं जिस क्रम में आने वाले दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए समिति के द्वारा आज शनिवार को सुबह बिरसामुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय जहाँ विनोबा नगर के बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन्हें पूर्व में ही चयनित किया गया था जिन्हें दीपावली पर्व के पूर्व ही बच्चों को लइया,गट्टा,पट्टी,मोमबत्ती इत्यादि का वितरण किया पैकेट पाकर सभी बच्चे काफी खुश हुए।संस्था के कुमार शेखर की आप लोगों से अपील है कि दीपोत्सव पर्व रोशनी का पर्व होने के साथ भाईचारा और और खुशियां बांटने का पर्व है यदि आपके आसपास ऐसे जरूरतमंद लोग हैं,जो त्यौहार सामग्री लेने में असमर्थ है तो उनकी जानकारी संस्था तक पहुंचाएं ताकि उन तक भी त्यौहार सामग्री पहुंचाई जा सके जिससे वह भी दीपोत्सव पर पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाएं।त्योहार सामग्री बिना कोई घर सूना न रहे। इस पुनीत करके सहयोगी रहे नरेश गुप्ता, दिलीप यादव, अंकित वर्मा, सागर कुमार, आचार्य रामनारायण, मनीष केसरवानी, करन कुमार, रामेंद्र सिंह, रमन अग्रहरि, नरेश अग्रहरि, राकेश गुप्ता, शुभम, सत्यम आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.