फतेहपुर : रविवार को अलग-अलग थानान्तर्गत मार्ग दुर्घटनाओं में टवेरा से कुचलकर एक रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिक्शा चालक की मौत बाद टवेरा चालक के गाड़ी समेत फरार हो जाने पर परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया।
¨बदकी नगर के पुरानी ¨बदकी गांधी नगर में रहने वाले रिक्शा चालक मेवालाल (58) पड़ोसी रामआसरे की पुत्री की शादी समारोह से कस्बे स्थिति एक गेस्ट हाउस से घर जा रहे थे तभी कुंवरपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार टवेरा ने अधेड़ को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी वैन से टकराते हुए निकल गई। टवेरा की टक्कर से वैन नाले जा घुसी।
आसपास मौजूद लोग दुर्घटना देख दौड़कर मौके में पहुंचे। अधेड़ को उठाया और इलाज के लिए सीएचसी लाए। यहां पर चिकित्सक ने अधेड़ मेवालाल को मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत से नाराज परिजनों ने सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी एपी तिवारी मौके में पहुंचे। परिजनों को समझा कर शांत कराया। कोतवाली प्रभारी ने बताया अधेड़ की पत्नी फूलमती की तहरीर पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। अधेड़ की चार पुत्रियों में सभी की शादी हो चुकी है। एक पुत्र नंदू र्है। अधेड़ परिवार भरण-पोषण रिक्शा चला कर करता था।
उधर खागा कोतवाली के इसहाकपुर गांव निवासी जानकी देवी पत्नी नरेंद्र अपने बेटे राजा के साथ बहनोई छेद्दू -टीकर थाना असोथर के यहां बाइक से जा रही थी। बताते हैं कि टीकर गांव पहुंचते ही सामने तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में बाइक गिर गई। जिससे उक्त दंपती व बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं असोथर थाने के मीरपुर गांव निवासी मजदूर रामआसरे चौहान गांव के रामकरन के खेत में पानी लगाकर वापस आ रहा था कि बाइक की टक्कर से जख्मी हो गया। उधर चांदपुर थाने के साल्हेपुर गांव निवासी जगदीश प्रसाद शनिवार की रात घर से साइकिल में नलकूप जा रहे थे। तभी सठिगवां कस्बे के पास जहानाबाद-फतेहपु़र मार्ग में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ को गंभीर चोटें आई हैं। कानपुर के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। एसओ रमेश पटेल ने बताया बाइक को कब्जे में लिया है लेकिन चालक फरार है।
News Source :- www.jagran.com