सड़क पर नाबालिक वाहन चलाते नही दिखना चाहिएः सी0 इन्दुमती

-सड़क दुर्घटना होने पर घायलों के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय

फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग आपस में समन्वय बनाकर टीम बनाते हुए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन न करने वाले दो पहिया, चार पहिया, तीन पहिया वाहनों की चेकिंग की जाय और नियमानुसार कार्यवाही करे। सड़क पर कोई नाबालिक वाहन चलाते नही दिखना नहीं चाहिए, का विशेष ध्यान दिया जाय। सड़क दुर्घटना होने पर घायलों के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय, के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी 102 व 108 एंबुलेंस पर विशेष निगरानी बनाए रखे और एम्बुलेंस चालको के मोबाइल नंबर सहित सूची उपलब्ध कराए। विद्यालयों में यातायात नियमों के बारे में छात्र/छात्राओं को जागरूक करे, के लिए प्रभात फेरी, क्विज प्रतियोगिता, निबंध, पोस्टर, पेंटिंग आदि आयोजित की जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के वाहनों का फिटनेस प्रमाण व चालको का ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए। पूर्व में जिन विद्यालय वाहनों का फिटनेस व अन्य कारणो से ब्लैक लिस्ट किया गया है, कि सूची से अवगत कराने के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में संकेतक व स्पीड ब्रेकर व सफेद पट्टी बनाई जाय। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन करने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, एआरएम रोडवेज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ(प्रवर्तन), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खनन अधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचआई कानपुर, यातायात निरीक्षक, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, समाजसेवी अशोक तपस्वी, ट्रक एवं बस एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित संबंधितगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.