फतेहपुर।ं शहर के मोहल्ला गढ़ीवा के एक सैकड़ा से अधिक निर्धन परिवार के बच्चों को दीपोत्सव की मिठाइयां वितरण की गई। भोजन जन सेवा समिति के द्वारा की जा रही है अनूठी पहल गरीबों और जरूरतमंदों की दीपावली को खुशियों से भरने के लिए शहर भर में गरीब बस्तियों में दीपावली से पहले ही उनके साथ दीपावली पर्व को लेकर खुशियां बांटी जा रही है।उसी क्रम में आज सोमवार सुबह 8 बजे आचार्य रामनारायण के द्वारा संचालित गढ़ीवा के संस्कारशाला के बच्चों को दीवाली त्योहार सामग्री लइया गट्टा पट्टी खिलौना मोमबत्ती आदि का वितरण किया।यह ऐसे परिवार के बच्चे हैं जो आम दिनों तो खुशियों से दूर रहते ही हैं लेकिन गरीबी के कारण पर्व के मौके पर भी इनके चेहरों पर उदासी बनी रहती हैं तब ऐसे में समिति के पदाधिकारी ऐसे घरों को चिन्हित करती है और हर घर खुशियां पहुंचाने का कार्य करती है।खुशियां बांटने का पर्व दीपावली पर यदि कोई घर त्यौहार सामग्री बिना सूना हो तो ऐसे जरूरतमंदों की सूचना संस्था तक पहुंचाए ताकि उन परिवारों तक त्यौहार सामग्री पहुंचाई जा सके और वो भी दीपोत्सव पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाएं। इस पुनीत करके सहयोगी रहे कुमार शेखर, दिलीप यादव, नरेश गुप्ता, अंकित वर्मा, सागर कुमार, आचार्य राम नारायण, अंकिता सिंह, मनीष केसरवानी, सपना सिंह, अंजू वर्मा, राकेश गुप्ता, रामेंद्र सिंह आदि।