मुस्करा । नहर किनारे खेल रहा 8 वर्षीय मासूम अचानक पैर फिसलने गिर गया। जिससे तेज बहाव में मासूम बहकर लापता हो गया। जिसे परिजन सहित गांव के लोग ढूंढते रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में थाना पुलिस के साथ ग्रामीण में उसकी तलाश जारी रखे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव दामूपुरवा गांव निवासी सुरेश साहू पुत्र माहेश्वरीदीन ने बताया कि सुबह लगभग 8:30 बजे उसके भाई शंकर साहू का पुत्र रोहित उर्फ बंटी अपने बड़े भाई बाबू (11) एवं चचेरे भाई प्रिंस (9) के साथ नहर की पटरी पर खेल रहे थे। तभी खेल-खेल में अचानक रोहित नहर में जा गिरा उसके दोनों भाई चिल्लाते हुए भाग घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। इस बीच गांव की एक वृद्ध महिला ने भी घटना की सूचना दी। तो वहीं गांव के चौकीदार ने यूपी 112 को फोन कर मासूम के नहर में गिरने की सूचना दी। घटना पर पहुंची 112 पुलिस ने संबंधित घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके चलते थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन पुलिस बल के साथ पहुंचे। साथ ही इस घटना की सूचना सिंचाई विभाग के एसडीओ को दी। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने नहर के आगे बने माइनर क्षेत्र से चिल्ली गांव की ओर जाने वाली नहर के फाटक बंद कराकर रोहित की तलाश शुरू कराई। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि बच्चे को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोर बुलाए हैं। जो लगातार 10 बजे से लेकर अभी तक नहर की दोनों माइनरो में और मुख्य नहर में बच्चे की तलाश करने में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और सिंचाई विभाग बच्चे को खोजने में असफल हैं। तो वहीं दूसरी ओर मासूम रोहित के नहर में बह जाने से उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है।