आर्य कन्या इंटर कॉलेज विवाद में हाई कोर्ट ने कॉलेज के प्रबन्ध समिति के पक्ष में दिया निर्णय

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा आर्य कन्या इंटर कॉलेज विवाद में हाई कोर्ट ने कॉलेज के प्रबन्ध समिति के पक्ष में दिया निर्णय।
प्रबंध समिति ने भ्रष्टाचार और अन्य आरोपो के चलते पूर्व में प्रधानाचार्या मनोरमा रानी को निलंबित कर दिया था और अग्रिम कार्यवाही के लिये फाइल को जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेज दिया था लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध समिति के निलंबन आदेश को रद्द कर दिया था। इसके बाद प्रबन्ध समिति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबन्ध समिति के सचिव अमित सक्सेना ने बताया की प्रबन्ध समिति ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रधानाचार्या की अनियमितताओ से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये जिसके बाद उच्च न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश को रद्द करते हुए आदेश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक 8 दिसम्बर को प्रबन्ध समिति के आरोपो पर सुनवाई कर बिंदुबार जबाब दाखिल करें। इसके साथ प्रधानाचार्या मनोरमा रानी को निलंबित करने का प्रबंध समिति का आदेश अग्रिम निर्णय तक बहाल हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.