फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम सभा में गंगा बालू की खनन विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ठेकेदारों द्वारा 15 हेक्टेअर की टेंडर प्रक्रिया के एवरेज में 50 हेक्टेअर जमीन को अपने कब्जे में लेकर वहां पर जेसीबी लाकर अन्य कार्य शुरू कर दिया। यह देखकर वहां के रहने वाले तमाम ग्रामीणों की माने तो यहां से गंगा बालू अगर निकाली गई तो किसानों की फसल तो बर्बाद होगी इसके साथ ही डलमऊ पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस अवसर पर तमाम ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर मंडल संतोष सिंह राजू से शिकायत दर्ज करवाते हुए उनको बुलाकर एक बड़ी बैठक किया और इस पट्टे के निरस्तीकरण की भी मांग किया और कहा कि अगर यहां पर गंगा बालू खनन का कार्य किया गया तो तमाम गरीब भूमिहीन किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो जाएगा। इसके साथ ही फतेहपुर रायबरेली को जोड़ने वाले डलमऊ पुल को भी क्षतिग्रस्त कर देगा। इस दौरान संतोष सिंह राजू को इन लोगों ने खनन स्थल पर ले जाकर यथा स्थिति से परिचित कराया और उनसे अनुरोध किया की मुख्यमंत्री से मिलकर पट्टा निरस्तीकरण की मांग की जाए ताकि तमाम किसानों के परिवारों को भुखमरी से बचाया जा सके। इस दौरान संतोष सिंह राजू ने किसानों को आस्वस्त किया कि वह उनकी समस्या को उठाते हुए मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि गंगा बालू पट्टा को निरस्त करें। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, आशुतोष मिश्रा, जय सिंह लोधी, भोला निषाद, लल्ला निषाद, सुरेश निषाद सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।