फतेहपुर। अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में बाल कल्याण समिति में महिलाओ एवं बच्चो से सम्बन्धित विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन एवं वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में नित्या पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को उनके शिक्षा का अधिकार, भरण-पोषण का अधिकार, पीडिता का नाम सर्वजनिक न होने का अधिकार, महिलाओ को रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगो को महिलाओ पर होने वाले शोषण के विरुद्ध अधिकार से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। इसी क्रम में अपर्णा पाण्डेय, सदस्य बाल कल्याण समिति एवं तरन्नुम सदस्य, बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चो पर होने वाले अत्याचार से निपटने के मामले जैसे-मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल शोषण, महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण की जानकारी प्रदान की गयी। उपरोक्त जागरुकता साक्षरता शिविर में राजेन्द्र प्रसाद साहू अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, अपर्णा पाण्डेय, सदस्य बाल कल्याण समिति, तरन्नुम सदस्य, बाल कल्याण समिति, कल्पना मिश्रा सदस्य, बाल कल्याण समिति, प्रेम कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।