न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी की गयी 01मोटरसाइकिल की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 06/07 की रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नगला जगे रेलवे ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन/ चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति चौकी पंचशील की ओर से आते दिखायी दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोककर चेक किया गया तो उनके कब्जे से चोरी की 01 CB SHINE मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को नगला जगे रेलवे ब्रिज के पास से समय 04.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगों द्वारा कुछ दिन पहले घिरोर, मैनपुरी से चोरी की थी । बरामद मोटरसाइकिल UP84Z3328 के बारे में ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला फराश घिरोर जनपद मैनपुरी मो0नं0 7017721015 होना पाया गया । वाहन स्वामी से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरी मोटरसाइकिल दिनांक 03.11.2023 को घिरोर से चोरी हुई थी जिसका मु0अ0सं0 371/2023 धारा 379 भादवि थाना घिरोर पर पंजीकृत है । अभियुक्त अभ्यस्त अपराधी हैं ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 253/23 धारा 411,413 भादवि पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1.खलील पुत्र मुन्ना निवासी खेड़ी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष ।
2. संजू उर्फ बादल उर्फ गटुआ पुत्र जगदीश निवासी नगला जगे थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष ।
3. मनोज उर्फ बल्लो पुत्र जगदीश निवासी नगला जगे थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में
1. मु0अ0सं0 253/23 धारा 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में निरीक्षक यशवंत सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन इटावा, उ0नि0 रामप्रताप सिंह, का0 अजय कुमार, का0 कौशलेन्द्र ।