न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा धनतेरस, दीपावली एवं आगामी अन्य त्योहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा पटाखा दुकानों में आग से बचाव के संबंध में जारी की गयी एडवाइजरी ।
1. आतिशबाजी अज्वलनशील सामग्री से बने शेड/भवन में रखी जाये, जो कि बंद और सुरक्षित हो
2. आतिशबाजी रखने हेतु बने शेड/भवन में अप्राधिकृत व्यक्तियों की पहुंच को रोका जाये
3. कोई भी तेल से जलने वाली लैंप, गैस लैंप या खुली रोशनी शेड में या रोशनी करने के प्रयोजन के लिए शेड की सुरक्षा दूरी के भीतर प्रयोग नहीं की जाए 4. यदि कोई विद्युत रोशनी प्रयुक्त होती है तो उसे दीवार या छत पर स्थिर किया जाए और उसे नम्य तार द्वारा लटकाया न जाए । 5. क्लोरेटयुक्त आतिशबाजी, रंग, स्टार माचिस अन्य प्रकार के आतिशबाजियों से ऐसे मध्यवर्ती विभाजक पदार्थ और कैरेटर ऐसे मध्यवर्ती स्थान अलग की जाए ।
6. शासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही पटाखों को रखा/विक्रय किया जाये ।
पटाखा विक्रय स्थल पर अग्निशमन यंत्र आवश्य रखा जाये ।
7. अग्नि या विस्फोट द्वारा दुर्घटनाओं और विस्फोटकों की हानि, उसमें कमी या चोरी की रिपोर्ट निकटतम पुलिस स्टेशन और अनुज्ञापन प्राधिकारी को तुरंत दी जाए ।